चेन्नई में सोमदेव देवबर्मन का चमत्कार जारी है. दो बार के पूर्व चैंपियन और दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस मोया को मात देने के बाद सोमदेव ने कार्लोविच को भी शिकस्त दी और चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.