भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि अगर टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो उसके लिए तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी दूर नहीं है. टीम के कोच शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की. शास्त्री ने कहा, वर्ल्ड कप एक स्टेज हो सकता है, लेकिन इस मंच का लुत्फ उठाना चाहिए. अगर हम अपनी पूरी काबिलियत के साथ खेले तो कप हमारा हो सकता है.