कुछ महीने पहले जब दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर नर्वस फील कर रही हैं, तब ये नहीं लगा था कि उनकी घबराहट आगे भी जारी रहेगी. लेकिन आज सुबह जबकि खेलों के लिए 105 दिन बाकी रह जाते हैं. लगता है मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरी की पूरी दिल्ली खेलों के लिए सजती-संवरती हांफ रही है. तारीख पर तारीख झेल रहे कॉमनवेल्थ खेलों को कल एक और तारीख मिल गई.