scorecardresearch
 
Advertisement

तारीख पर तारीख झेल रहा है कॉमनवेल्थ खेल

तारीख पर तारीख झेल रहा है कॉमनवेल्थ खेल

कुछ महीने पहले जब दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर नर्वस फील कर रही हैं, तब ये नहीं लगा था कि उनकी घबराहट आगे भी जारी रहेगी. लेकिन आज सुबह जबकि खेलों के लिए 105 दिन बाकी रह जाते हैं. लगता है मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरी की पूरी दिल्ली खेलों के लिए सजती-संवरती हांफ रही है. तारीख पर तारीख झेल रहे कॉमनवेल्थ खेलों को कल एक और तारीख मिल गई.

Advertisement
Advertisement