कॉमनवेल्थ गेम्स सिर पर आ गए हैं. इस रविवार को छोड़ अगले रविवार को बजना है खेलों का बिगुल. लेकिन तैयारियां हैं कि ख़त्म ही नहीं हो रहीं हैं. विदेशी खिलाड़ियों का आना तो शुरू हो गया है लेकिन साथ ही नाम वापस लेने का सिलसिला भी जारी है. अब ब्रिटेन के डाइवर पीटर वॉटरफील्ड ने स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए दिल्ली आने से इनकार कर दिया है.