कॉमनवेल्थ गेम्स के तैयारियों की बुराईयां बहुत हो गई, अब कुछ उन लोगों की भी बातें जो कॉमनवेल्थ के दौरान देश का नाम ऊंचा करने की मुहिम में जुटे हैं. चलिए आपको मिलाते हैं भोपाल के उन हस्तशिल्प कारीगरों से जो दिनरात विजेताओं के कंधों पर सजने वाला खूबसूरत अंगोछा बना रहे हैं.