कॉमनवेल्थ फेडरेशन के चेयरमैन माइक फेनेल तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली पहुंचे. माइक फेनेल ने बुधवार को कॉमनवेल्थ प्रोजेक्ट्स का जायज़ा लिया. तैयारियों का आलम यह है कि जब फेनेल तैयारियों का जायजा लेने त्यागराज स्टेडियम पहुंचे उसी वक्त वहां से मलबा हटाया जा रहा था.