कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हो गई बारिश तो सारी तैयारियों का हो जाएगा कबाड़ा. आज तक के हाथ लगी कॉमनवेल्थ हाई पॉवर कमेटी की रिपोर्ट यही इशारे करती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के आखिर में 20 से 30 फीसदी तक बारिश हो सकती है यानी कॉमनवेल्थ पर संकट.