scorecardresearch
 
Advertisement

कॉनक्लेव 2017: बिंद्रा ने कहा, 2020 ओलंपिक की तैयारी में हम पिछड़ चुके हैं

कॉनक्लेव 2017: बिंद्रा ने कहा, 2020 ओलंपिक की तैयारी में हम पिछड़ चुके हैं

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 के 10वें सत्र में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा और पैरालंपिक एथलीट दीपा मलिक ने हिस्सा लिया. इस सत्र का संचालन बोरिया मजूमदार ने किया. इस सत्र का थीम हार्ट द हार्ट में बीइंग द बेस्ट यू- फाइंडिंग दि चैंपियन विदइन है.सत्र के दौरान अभिनव बिंद्रा ने माना कि अपनी कमजोरी की वजह से वह रियो ओलंपिक में मेडल लेने से चूक गए थे. हालांकि बिंद्रा ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है. वहीं देश में खेलों पर ध्यान देने के लिए बिंद्रा ने देशभर के एथलीट्स से अपील की कि उन्हें 2024 ओलंपिक की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए. बिंद्रा ने कहा कि हमें इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए कि 2020 ओलंपिक की तैयारी में हम पिछड़ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement