कोलकाता टेस्ट के लिए आशीष भौमिक को असिस्टेंट क्यूरेटर बनाए जाने पर विवाद हो गया है. बीसीसीआई ने आशीष भौमिक की नियुक्ति असिस्टेंट क्यूरेटर के तौर पर किया है.. और उन्हें क्यूरेटर प्रवीण मुखर्जी को असिस्ट करने को कहा गया है. प्रवीण मुखर्जी इडेन गार्डेन में लंबे समय से क्यूरेटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सवाल अब ये खड़ा हो रहा है कि आखिर बीसीसीआई को अचानक प्रवीण मुखर्जी के असिस्टेंट की जरूरत क्यों पड़ गई?