scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई टेस्ट: क्या 3 स्पिनर का दांव काम आएगा?

मुंबई टेस्ट: क्या 3 स्पिनर का दांव काम आएगा?

रविवार को टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है तो इंग्लैंड की पहली पारी जल्द से जल्द समेटनी होगी. ये काम इतना आसान नहीं है क्योंकि कुक और पीटरसन जम चुके हैं और मेहमान टीम की बल्लेबाजी में गहराई भी है. मैच का रुख आज का पहला सेशन तय करेगा. इसमें जो भारी पड़ेगा, मैच पर उसकी पकड़ भी मजबूत होती जाएगी.

Advertisement
Advertisement