scorecardresearch
 
Advertisement

Cricket Adda: क्या VIRAT को मिल गया ROHIT का साथ?

Cricket Adda: क्या VIRAT को मिल गया ROHIT का साथ?

भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहे या बुरा, टीम जीते या हारे, लेकिन पिछले कुछ सालों से महीनों से हर किसी की जुबां पर एक ही बात है विराट कोहली का फॉर्म. VIRAT जिन्हें रन मशीन कहा जाता था अब 30-40 रन बनाने के लिए भी जूझ रहे हैं. नवंबर 2019 के बाद से उनके बल्ले से शतक तो नहीं निकला है इसके अलावा पिछली 11 पारियों में वह सिर्फ एक बार 50 लगा पाए हैं. दुनिया अपनी राय दे रही है और एक्सपर्ट्स टीम को नसीहत दे रहे हैं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का खुलकर समर्थन किया है.

Advertisement
Advertisement