क्रिकेट का हर नया रूप बाजार को उसके और करीब ले आता रहा है. सचिन के बाजार के सरताज बनकर उभरने के बाद कई क्रिकेटर बाजार के चहेते बनते रहे हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि अब भी क्रिकेट ही भारतीय बाजार का सबसे चहेता खेल है.