पिछले 18 महीनों में 10 टेस्ट मैच हार चुकी है टीम इंडिया. पहले विदेशों में पस्त होते रहे और अब घर में ढेर हो रहे हैं भारतीय शेर. कौन है कसूरवार? ज़ाहिर है खिलाड़ी, कप्तान और कोच के साथ ही बोर्ड भी अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकता. शायद अब जरूरत है कि टीम में बड़े बदलाव किए जाएं.