scorecardresearch
 
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड जाने से पहले कोहली ने देश के सामने रखा 'विराट' विजन

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड जाने से पहले कोहली ने देश के सामने रखा 'विराट' विजन

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए बुधवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट ने कहा कि विश्व कप में परिस्थितियां नहीं, दबाव को संभाल पाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है. हमारे सभी गेंदबाज तरो ताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिखता.  कोच शास्त्री ने कहा कि अगर हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो कप वापस आ सकता है. इसके लिए मजबूत प्रतिस्पर्धा है. यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की तुलना में बहुत मजबूत हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा.

Virat Kohli said the 2019 Cricket World Cup will be the most challenging of all the 3 World Cups he has played so far. Kohli, who is now the India captain, was part of the World Cup-winning squad in 2011 and a key player in 2015 when India reached the semifinals. Hours before departure of Team India to England for the World Cup, Virat Kohli said it was important to be as normal as possible in the World Cup and explained why the format would be a challenge.

Advertisement
Advertisement