वर्ल्ड टी 20 के पहले ही मैच में करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है. वहीं पाकिस्तान की पहली जीत के बाद PAK टीम हौसले बुलंद हैं. अब सवाल है कि टीम इंडिया अब पाकिस्तानी टीम से कैसे निपटेगी.
DEBATE ON UPCOMING INDIA PAKISTAN MATCH IN WORLD T 20