IPL में Chennai Super Kings की तरफ से खेल रहे गेंदबाज Deepak Chahar ने IPL के Match के बाद अपनी Girl Friend Pooja Bhardwaj को प्रपोज़ कर दिया. Deepak ने Stands में ही उन्हें प्रपोज किया. ये नज़ारा देख हर कोई हैरान रह गया और देखते ही देखते ये शानदार पल सोशल मीडिया पर छा गया. दीपक के प्रपोजल का वीडियो उनके खेल से भी ज्यादा चर्चा में आ गया है. दीपक का प्रपोजल देख के उनकी गर्लफ्रेंड के साथ साथ हर कोई हैरान रह गया. जानें कौन हैं पूजा भरद्वाज जिन्हें दिल दे बैठे भारतीय क्रिकेटर दीपक चहार.