महेंद्र सिंह धोनी चटगांव टेस्ट में अपने तरीके से टीम को जीत की ओर ले जाने में मदद कर रहे हैं. मदद गेंदबाज़ों को टिप्स देकर. मजे की बात ये भी है कि टिप्स देने, लेने के इस खेल में वो खुद दिल लगाकर गेंदबाज़ी कर रहे हैं.