रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी पर इन दिनों ज़मीन और मकान का चस्का चढ़ा है. ख़बर है कि ब्रायन लारा के तर्ज पर शानदार बंगला बनवाने के बाद अब वे अपना एक फार्म हाउस चाहते हैं. इस फार्म हाउस के लिए धोनी ने 5 एकड़ ज़मीन भी तलाश ली है.