धोनी के हाथ में आज बल्ले की जगह बंदूक है. धोनी ने बल्ले की बजाय बंदूक पर हाथ आजमाया और एक बार फिर साबित कर दिया कि लक्ष्य चाहे जैसा भी हो उनका निशाना चूकता नहीं. क्रिकेट के मैदान की तरह यहां भी धोनी के प्रदर्शन पर तालियां बजी और खूब वाहवाही हुई.