15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी मीडिया से मुखातिब हुए. धोनी ने कहा कि कप्तानी छोड़ने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्हें कप्तानी से हटने का कोई मलाल नहीं है. 'कप्तानी का पूरा मजा लिया'हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद धोनी ने पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दिया. धोनी ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी का पूरा मजा लिया. एक कप्तान का काम होता है कि वह अपने खिलाड़ियों से सौ फीसदी निकालवाए.