एक साल कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला. ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है जब देहरादून में अचानक मची हड़बड़ी माही के शादी समारोह में तब्दील हो गई. कहने को तो एमएस धोनी जब से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं, कामयाबी उनके कदम चूम रही है लेकिन 4 जुलाई 2010 से 4 जुलाई 2011 के बीच बहुत कुछ ऐसा हुआ है जो ना तो वो कभी भूलना चाहेंगे, ना साक्षी और ना ही पूरा देश.