माही की सेना पहुंच चुकी है कैरिबियाई धरती पर टी 20 की जंग के लिए, लेकिन जंग से पहले माही फौज कर रही है मौज. जोश और जुनून के साथ वेस्टइंडीज़ पहुंचे खिलाड़ी मस्ती के मूड में हैं. जाहिर है आईपीएल की थकान उतारने के लिए उनके पास बस यही कुछ लम्हें हैं और इन लम्हों में खुद को तरोताजा कर वो शायद यही कहना चाहते हैं कि ऑल इज़ वेल.