अर्जेटीना के मशहूर पूर्व फुटबॉलर और अपने जमाने में दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने के हुआ है. माराडोना के वकील ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है. 80 और 90 के दशक में फुटबॉल की दुनिया में माराडोना की तूती बोलती थी. माराडोना ने 1977 से 1994 तक अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेला. FIFA प्लेयर ऑफ़ दी सेंचुरी पुरस्कार के लिए उन्हें इंटरनेट मतदान में पहला पायदान मिला था और उन्होंने पेले के साथ पुरस्कार में साझेदारी की. माराडोना ने अकेले अपने दम पर अर्जेटीना को 1986 का फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था. देखें वीडियो.
Football legend and Argentina hero Diego Maradona died of a heart attack on Wednesday, aged 60. Maradona's attorney confirmed the passing away of the football icon. Watch the video for more details.