ट्रैक पर कार रेस के साथ-साथ अगर आपको कार स्टंट भी देखने को मिल जाएं तो इसे कहते हैं सोने पे सुहागा. चलिए आपको दिखाते हैं श्रीपेरंबदूर में हुई कार रेस के कुछ ऐसे ही स्टंट लेकिन ध्यान रखिएगा कि बिना किसी ट्रेनिंग के इन्हें दोहराना खतरनाक हो सकता है.