विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के अंदर बेचैनी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आला नेताओं का मानना है कि ये विवाद पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि इस मामले में कोई भी फैसला प्रधानमंत्री के लौटने के बाद ही होगा. इस बीच खबर ये है कि सोनिया गांधी ने विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और राजीव शुक्ला को बुलाकर बातचीत की है. बातचीत के बाद राजीव शुक्ला ने कहा कि पूरे मामले पर बीसीसीआई की बैठक में कोई फैसला किया जाएगा.