टीम इंडिया के सिर पर जीत का ताज भले ही सज गया हो. लेकिन एक कसक बनी रह गई. सचिन को एक बार फिर गलत फैसले का शिकार होना पड़ा. लगातार तीन मैचों में अंपायरों के गलत फैसले ने सचिन को उनका खेल खेलने नहीं दिया.