भारतीय खेल के लिए रविवार बहुत बुरा दिन रहा. आज क्रिकेट टेस्ट मैच में हार के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम भी हार गई. भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद खराब प्रदर्शन से मिली लगातार दूसरी हार से क्रिकेट फैन आहत हैं और उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता है. उधर, हॉकी में भारत को पाकिस्तान के हाथों कांस्य पदक प्ले ऑफ मुकाबले में 2-3 से शिकस्त खानी पड़ी. भारत एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी हाकी टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटेगा.