E-Salaam Cricket 2020 June: देश के दिग्गज क्रिकेटर्स आज तक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम E- Salaam Cricket 2020 में आज शिरकत कर रहे हैं. क्रिकेट कॉन्क्लेव के इस महामंच पर- चैंपियंस का चैलेंज सत्र में हरभजन सिंह और सुरेश रैना के साथ खास बातचीत हुई. इस दौरान हरभजन सिंह ने अपनी ट्रेनिंह को लेकर एक किस्सा सुनाया. जानने के लिए देखें वीडियो.