scorecardresearch
 
Advertisement

प्रैक्टिस के लिए हर दिन 30 किमी जाता था, आज मेरे पास अपनी जगह: शमी

प्रैक्टिस के लिए हर दिन 30 किमी जाता था, आज मेरे पास अपनी जगह: शमी

E-Salaam Cricket 2020 June: देश के दिग्गज क्रिकेटर्स आज तक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम E- Salaam Cricket 2020 से जुड़े. क्रिकेट कॉन्क्लेव के इस महामंच पर- कैसे बनी रहेगी रफ्तार? सत्र में आमंत्र‍ित रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी शिरकत की. बातचीत के दौरान शमी ने अपनी स्ट्रगल के कई किस्से बताए. उन्होंने बताया कि कैसे वह प्रैक्टिस के लिए हर दिन 30 किमी जाया करते थे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement