आजतक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2020 के महामंच पर पूर्व और मौजूदा स्टार क्रिकेटरों ने कोरोना के बाद खेल के बदलते स्वरूप को लेकर अपनी राय रखी. सलाम क्रिकेट के दिल बोले हड़िप्पा! सेशन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यू वी रमन और BCCI के जनरल मैनेजर सबा करीम शामिल हुए. मिताली राज ने कहा कि पिछले चार से पांच सालों में टीम ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया है और टीम मजबूत हुई है. मिताली ने कहा कि आने वाला वर्ल्ड कप उनके लिए अंतिम वर्ल्ड कप रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप में एक स्टेप और आगे बढ़ाएगी और ट्रॉफी अपने नाम करेगी. देखिए वीडियो.