scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: शाहिद आफरीदी को हुआ कोरोना, देखें क्या बोले गौतम गंभीर

VIDEO: शाहिद आफरीदी को हुआ कोरोना, देखें क्या बोले गौतम गंभीर

दिग्गज क्रिकेटर 'इंडिया टुडे, आज तक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम 'E- Salaam Cricket 2020' में आज क्रिकेट के वर्तमान और उसके भविष्य के बारे में अपनी राय रख रहे हैं. क्रिकेट कॉन्कलेव में शाहिद आफरीदी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात पर गौतम गंभीर ने कहा कि वो नहीं चाहते कि यह वायरस किसी को भी हो. लेकिन पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगाने पर ध्यान देना चाहिए. गंभीर ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तब हमारे जवान सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से होने वाली फायरिंग का जवाब देने में लगे हैं. इसलिए पाकिस्तान को अपने लोगों की हिफाजत के साथ-साथ सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाना चाहिए.

Cricketer turned politician Gautam Gambhir participated in E Salaam Cricket event organised by Aaj Tak. During a session, he was asked about former Pakistan cricketer Shahid Afridi being tested positive for Coronavirus, he said, I do not want anyone to be infected with this virus. Talking about Pakistan-sponsored terrorism, Gautam Gambhir said, Pakistan should control cross-border terrorism while taking care of their own people. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement