देश के दिग्गज क्रिकेटर आज तक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम E- Salaam Cricket 2020 से जुड़ रहे हैं, जहां उनके साथ होगी क्रिकेट के वर्तमान और उसके भविष्य के बारे में बात. क्रिकेट कॉन्क्लेव के इस महामंच पर- कैसे बनी रहेगी रफ्तार?, सत्र में आमंत्रित रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. इस चर्चा में मोहम्मद शमी ने बताया- फास्ट बोलर्स के लिए पहचानी जा रही टीम इंडिया, कैसे हुआ यह चेंज?