देश के दिग्गज क्रिकेटर आज तक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम E- Salaam Cricket 2020 से जुड़ रहे हैं, जहां उनके साथ होगी क्रिकेट के वर्तमान और उसके भविष्य के बारे में बात. क्रिकेट कॉन्क्लेव के इस महामंच पर क्रिकेट की नई पारी- कितने तैयार हम? सत्र में आमंत्रित रहे भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर. इस चर्चा में गावस्कर ने कहा कि स्पोर्ट्समैन के लिए मैदान से दूर रहना बहुत मुश्किल होता है. वो परेशान हो जाता है. इस दौर में वो खुद को कैसे संभालता है यह बड़ी बात है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बीच कैसे आएंगे क्रिकेट के 'सनी डेज'. देखिए ये पूरा सत्र.