भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि स्पोर्ट्स आगे बढ़ना सिखाता है, अभी हम वनडे के अच्छे प्लेयर्स हैं और अच्छी टीम है. लेकिन अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप होना है, उसके लिए टीम को बिल्ड अप करना होगा. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने सुनील गावस्कर, सचिन से प्रेरणा ली है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी क्वालिटी से प्रेरणा मिलती है.