scorecardresearch
 
Advertisement

रेसलर निकी बेला ने 12 साल के लंबे करियर के बाद रिंग को कहा अलविदा

रेसलर निकी बेला ने 12 साल के लंबे करियर के बाद रिंग को कहा अलविदा

WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) की जानी मानी महिला रेसलर निकी बेला ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. 35 वर्षीय निकी बेला ने 12 साल के लंबे रेसलिंग करियर के बाद रविवार के दिन रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा की. रेसलिंग करियर में निकी 2 बार WWE ( वर्ल्ड रेसलिंग एटरटेनमेंट) की चैंपियन भी रह चुकी हैं. वो वुमन रेसलर के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. उन्होंने 2008 में बहन ब्री बेला के साथ अपना स्मैकडाउन डेब्यू किया था. निकी बेला को दुनिया की सबसे टॉप महिला रेसलर में शुमार किया जाता है. कहा जाता है कि निकी बेला पॉपुलर अमेरिकन एक्टर और रेसलर जॉन सीना के साथ 6 साल तक लंबे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. जॉन सीना के साथ रिश्तों को लेकर निकी कई बार सुर्खियों में भी रही हैं.

The 35 year old famous female wrestler Nikki Bella anounced retirement from WWE after 12 year long journey. She retired herself from wrestling because she believes her body is not supporting. Now, Nikki is all set to start her new business. Nikki Bella was in a serious relationship with wrestler king John Cena, but they mutually broke up their relationship after 6 years.

Advertisement
Advertisement