पूरे कोलकाता पर सचिन का बुखार चढ़ चुका है. सचिन के बड़े -बड़े कटआउट लग गए. मोम की मूर्ति सज गई, 199 गुलाबों से स्वागत हुआ. कहीं मैच का टिकट पाने के लिए मारामारी है तो कहीं सचिन के लिए कोई दीवाना 200 किलोमीटर तक रिवर्स गीयर में गाड़ी लेकर निकल पड़ा है. कहीं सचिन के नाम स्पेशल गाना बना है तो कहीं सचिन की एक झलक पाने की होड़ मची है.