नागपुर में टीम इंडिया की नाक कट गई. टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम को दक्षिण अफ्रीका ने उन्हीं की सरजमीं पर पारी और छह रनों से करारी शिकस्त दे दिया. सवाल उठता है कौन हैं टीम इंडिया के गुनहगार, जिनकी वजह से नागपुर में कट गई नाक.