मैदान में हंसता खेलता एक और क्रिकेटर दुनिया से चला गया. किसने सोचा था कि जिस अंकित केसरी ने बंगाल की अंडर 19 टीम की कप्तानी की. जिस अंकित केसरी को अंडर 23 टीम के लिए भी चुना गया, उसे अपनी जान एक कैच लपकने की कोशिश में गंवानी पड़ेगी.