अपने ट्वीट से श्रीसंत ने पांच साल पहले भज्जी से मिले थप्पड़ का खुलासा किया है. श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘गुरुवार रात टी-20 मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए तकरार की खबर की तुलना भज्जी स्लैपगेट से की गई. बहुत हो चुका. अब मैं चुप नहीं रहूंगा.'