देश में तो कॉमनवेल्थ को लेकर फजीहत महीनों से हो ही रही थी अब विदेशों में भी जम कर थू-थू शुरु हो गई है. बीबीसी ने खेल गांव की एसी तस्वीरें दुनिया के सामने पेश की हैं जिनको देख कर किसी भी भारतवासी को आर्गनाइजिंग कमेटी पर गुस्सा आना लाजमी है.