ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के उसेन बोल्ट को रोम डायमंड लीग एथलेक्टिस चैंपियनशिप में गुरुवार को 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अमेरिका के जस्टिन गाल्टिन के हाथों सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा.