भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आज तक से खास बातचीत करते हुए कहा कि चेतेश्वर पुजारा गजब के बल्लेबाज हैं. उन्होंने पूरे सीजन बेहद शानदार बल्लेबाजी की है. गंभीर बोले कि मुझे उम्मीद है कि पुजारा अपना शानदार फॉर्म जारी रखेंगे. गंभीर बोले कि पुजारा तीनों फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं, हालांकि उन्हें वनडे में सही तरीके से पूरा मौका नहीं मिला. फिर भी वह शानदार खिलाड़ी हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि कभी किसी ने नहीं सोचा था कि रवींद्र जडेजा इतने शानदार टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर उभरेंगे.