गौतम गंभीर ने सेंचुरी लगायी और टीम इंडिया जीत की उम्मीदों पर भांगड़ा करने लगी. चटगांव में गंभीर ने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ महज एक सेंचुरी ही नहीं बनायी बल्कि इस सेंचुरी के साथ ही लगातार पांच टेस्टों में सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया. और इसके साथ ही गंभीर बन गये हैं पहले भारतीय क्रिकेटर, जिसके नाम के साथ ये खिताब जुड़ा है.