सुनील मनोहर गावस्कर आज पूरे 60 साल के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट को दुनिया के मानचित्र में सही मायने में पहचान दिलाने वाले में सुनील गावस्कर ही थे. इनकी बल्लेबाजी की तकनीक लाजवाब थी. टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार का रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले गावस्कर पहले क्रिकेटर थे.