पार्थिव पटेल की अगुआई में गुजरात की टीम मुंबई को हराकर रणजी चैंपियन बनी है. कप्तान पार्थिव पटेल ने 143 रन की नाबाद पारी खेली. दूसरी बार रणजी के फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात की टीम ने पहली रणजी ट्रॉफी पर कब्जा किया है.शानदार खेल खेलते हुए गुजरात ने मुंबई को 5 विकेट से हराया. मुंबई ने अपनी दो पारियों में 228 और 411 रन बनाए थे. वहीं गुजरात ने 328 और 313 रन बनाए. गौरतलब है कि मुंबई कई बार रणजी ट्रॉफी का विजेता रहा है.
gujarat won ranji trophy defeated mumbai by five wickets