आखिर हरभजन कब सुधरेंगे. सुरक्षा इंतजामों को धत्ता बताते हुए हरभजन एक बार फिर होटल से बिना बताए घूमने निकल गए. वाकया अहमदाबाद का है जहां टीम इंडिया आप श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी. अहमदाबाद पुलिस ने भज्जी के इस बर्ताव के खिलाफ बीसीसीआई को शिकायत की है.