महेन्द्र सिंह धोनी के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विदेशी ‘हमर’ कार खरीद ली है. हरभजन ने अमेरिका में निर्मित इस कार को अपनी ‘सपनों की कार’ बताया है. इंग्लैंड से आयातित इस कार का भारत में दाम 70 लाख है लेकिन हरभजन ने सीमा शुल्क चुकाकर इसे एक करोड़ रूपये में खरीदा है.