scorecardresearch
 
Advertisement

सात खिलाड़ी थे ग्रैग चैपल के निशाने पर : हरभजन

सात खिलाड़ी थे ग्रैग चैपल के निशाने पर : हरभजन

सचिन और गांगुली के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल की जमकर आलोचना की है. हरभजन सिंह का कहना है कि ग्रेग चैपल ने हमेशा 'फूट डाले राज करो' की नीति अपनाई. हरभजन के मुताबिक, ग्रेग चैपल अपने 2 साल के कार्यकाल के दौरान टीम को 6 साल तक पीछे ले गए. हरभजन ने कहा कि अच्छा हुआ कि सचिन. ग्रेग चैपल की सच्चाई लोगों तक सामने लेकर आए.

Harbhajan singh grag chapel sachin tendulkar controversy

Advertisement
Advertisement