दो साल से ज्यादा समय के बाद हरभजन सिंह को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हरभजन को बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद हरभजन ने आजतक से अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि 'मैं 2001 से भी बेहतर बनने की कोशिश करूंगा.
Harbhajan Singh included in the Test squad for Bangladesh. He has been selected in a Test after 2 years. Watch Harbhajan Singh talking to AajTak and saying he will try to perform even better.