मुकाबले की तैयारियों में खिलाड़ी जमकर अपना पसीना बहाते है. अब हरभजन सिंह को ही ले लिया जाए, नेट पर जोर आजमाइश करने के बाद मस्ती सूझी तो लग गये एक बच्चे के पीछे, लेकिन वो बच्चा भी कोई कम नहीं, जनाब ईट का जवाब पत्थर से देने लगे.